वर्ल्ड के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के तीसरे राउंड में अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचेवेरी को हरा दिया। जोकोविच की ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह 92वीं जीत है।
उनका इस ग्रैंडस्लैम में यह 100वां मैच था। इस जीत के साथ जोकोविच 16वीं बार टूर्नामेंट के चौथे राउंड में पहुंच गए हैं। रॉड लेवर एरेना में खेले गए मैच में जोकोविच ने 2 घंटे 28 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की।
जोकोविच ने दूसर दौर में पोपिरिन को हराया था
इससे पहले, जोकोविच ने दूसरे दौर के मैच में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन को हराया था। रॉड लेवर एरेना में खेले गए मैच में जोकोविच ने तीन घंटे 11 मिनट तक चले मैच में 6-3, 4-6, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की थी।
सिटसिपास चौथे दौर में पहुंचे
ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास भी चौथे राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को रॉड लेवर एरेना में खेले गए मैच में फ्रांस के लुका वान एश को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने तीसरे दौर के मैच में 6-3, 6-0, 6-4 से जीत हासिल की।
जोकोविच के पास सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स खिताब
सर्बिया के नोवाक जोकोविच के पास सबसे ज्यादा (10) मेंस सिंगल्स ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब हैं। एमेच्योर एरा को भी गिना जाए तो उनके बाद सबसे ज्यादा खिताब (6) ऑस्ट्रेलिया के रॉय एमरसन के पास है।
टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई जब सभी खिलाड़ियों (एमेच्योर और प्रोफेशनल) को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई। इसे ओपन एरा कहा जाता है।


