एडिलेड टेस्ट के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। पहले टेस्ट में तीसरे दिन के पहले ही सेशन में कंगारुओं ने विंडीज की दूसरी पारी 120 रन पर समेट दी। पहली पारी में 95 रन की बढ़त के कारण ऑस्ट्रेलिया को 26 रन का टारगेट मिला। टीम ने बगैर नुकसान के ही इसे 7वें ओवर में हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। पहली पारी में 119 रन बनाने वाले ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
जोसेफ-रोच ने विंडीज को पारी की हार से बचाया
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन 73/6 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। दूसरे दिन नॉटआउट रहे जोशुआ डा सिल्वा के साथ अल्जारी जोसेफ उतरे। डा सिल्वा 18 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद अल्जारी भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए।
गुडाकेश मोटी भी 3 ही रन बना सके और वेस्टइंडीज ने 94 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया की लीड से एक रन पीछे थी। यहां केमार रोच और डेब्यूटांट शमार जोसेफ ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। जोसेफ 15 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 26 रन की पार्टनरशिप टूटी। रोच 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

हेजलवुड ने 5 विकेट लिए
पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले हेजलवुड को दूसरी पारी में 5 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा मिचेल स्टार्क और नाथन लायन को 2-2 विकेट मिले। कैमरन ग्रीन को एक सफलता मिली।
वेस्टइंडीज 35.2 ओवर में 120 रन ही बना सका। टीम ने पहली पारी में 188 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 283 रन बना दिए थे। इसलिए कंगारू टीम को दूसरी पारी में 26 रन का टारगेट मिला।
ख्वाजा हुए रिटायर्ड हर्ट
26 रन के टारगेट का पीछा करने में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा इंजर्ड हो गए। 7वें ओवर की दूसरी बॉल शमार जोसेफ ने बाउंसर फेंकी। ख्वाजा डक करने गए लेकिन बॉल उनके हेलमेट पर लग गई। उनके मुंह से खून निकलने लगा, उन्हें चेक करने के लिए फिजियो टीम आई और वह 9 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन चले गए।

ऑस्ट्रेलिया 40 बॉल में जीता
ख्वाजा के पवेलियन लौटने के वक्त ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए एक ही रन की जरूरत थी। मार्नस लाबुशेन उनके बाद बैटिंग करने आए। उन्होंने अपनी दूसरी ही बॉल पर सिंगल लिया और ऑस्ट्रेलिया ने 6.4 ओवर यानी 40 बॉल में टारगेट हासिल कर लिया। स्टीव स्मिथ 22 बॉल में 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने करीब 13 और ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर बैटिंग की। यानी पहले सेशन में 20 ओवर का खेल ही हो सका और मुकाबला ढाई दिन से भी कम समय में खत्म हो गया।
दूसरे दिन ट्रैविस हेड का शतक
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया से ट्रैविस हेड ने शतक लगाया। वेस्टइंडीज से डेब्यू मैच खेल रहे शमार जोसेफ ने 5 विकेट लिए। पहली पारी में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 283 रन पर ऑलआउट तो कर दिया, लेकिन खुद की दूसरी पारी में 6 विकेट भी गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम 73 रन ही बना सकी।


