Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। कोहली अब केवल वनडे खेल रहे हैं, इसलिए जब भी वे खेलने के लिए आते हैं तो उत्सुकता का माहौल रहता है। इस बीच विराट कोहली एक और नया कीर्तिमान रचने के बिल्कुल करीब हैं। अगर उनका बल्ला चलता है तो वे नया इतिहास रच देंगे।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाना है। इसके लिए विराट कोहली रांची पहुंच चुके हैं और अपनी तैयारी भी शुरू कर चुके हैं। इस बीच उनके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कोहली अब तक वनडे में 51 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड तो पहले ही तोड़ दिया था। लेकिन जहां एक ओर कोहली के वनडे में 51 शतक हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाने का काम किया है। यानी एक शतक और लगाते ही कोहली की 52 सेंचुरी हो जाएंगी। यानी वे एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
अब तक ऐसा रहा है कोहली का वनडे में रिकॉर्ड
कोहली ने अबतक 305 वनडे मैच खेलकर 14255 रन बनाने काम किया है। उनके नाम 51 शतक और 75 अर्धशतक दर्ज हैं। कोहली ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इसके बाद इसी साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। अब उनकी नजर साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने पर है। वे तब तक खेल पाएंगे कि नहीं, ये काफी कुछ इसी साउथ अफ्रीका सीरीज पर निर्भर करेगा।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान आखिरी मैच में खेली थी कोहली ने दमदार पारी
इससे पहले जब टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी, तब पहले दो मैचों में तो कोहली का खाता तक नहीं खुला और वे शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने 74 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाबी हासिल की थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था। कोहली और रोहित के बीच एक शानदार साझेदारी हुई थी। इस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद भारतीय फैंस इस सीरीज में भी कर रहे हैं। अगर इस सीरीज में कोहली का बल्ला चला तो फिर समझ लिया जाना चाहिए कि वे अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखाई देंगे। उनके प्रदर्शन पर खास नजर होनी चाहिए।


