भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच रांची के स्टेडियम में होगा। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड का हिस्सा जो टेस्ट में शामिल नहीं थे वह कुछ दिन पहले ही रांची पहुंच गए थे, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। टीम इंडिया के ये दोनों स्टार प्लेयर्स साल 2025 में आखिरी वनडे सीरीज खेलने वाले हैं, जिसके बाद उन्हें सीधे अगले साल इंग्लैंड के दौरे पर वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा। रांची वनडे से ठीक पहले विराट कोहली का टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उनके घर पर डिनर करने के लिए पहुंचे थे।
कोहली को डिनर के बाद होटल छोड़ने गए धोनी
एमएस धोनी जिन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था उसके बाद से वह आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं, जिसमें वह अगले साल होने वाले सीजन में भी खेलेंगे। धोनी अभी अपने घर रांची में अधिक समय बिता रहे हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले धोनी ने अपने घर पर डिनर पार्टी रखी थी, जिसमें विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत भी वहां पर पहुंचे थे। इस दौरान धोनी और कोहली का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धोनी खुद गाड़ी चलाकर कोहली को टीम होटल तक छोड़ने जा रहे हैं। धोनी की ही कप्तानी में कोहली ने अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली ने हर फॉर्मेट में इस जिम्मेदारी को संभाला था।
अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज कोहली के लिए काफी अहम
विराट कोहली के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज काफी अहम रहने वाली हैं, जिसमें उनसे सभी को बल्ले से काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। विराट कोहली इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के 2 मुकाबलों में अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन तीसरे मैच में उनके बल्ले से नाबाद अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। कोहली का अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।


