सिडनी।ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन का सिंगल्स में शानदार प्रदर्शन जारी देखने को मिल रहा है।
22 नवंबर को टूर्नामेंट में हुए पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य का सामना वर्ल्ड नंबर-6 खिलाड़ी चीनी ताइपे के चौ तिएन-चिन से था, जिनके खिलाफ उन्होंने तीन सेट तक चले इस मैच को 86 मिनट के अंदर 2-1 से जीतने के साथ फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। लक्ष्य अब 23 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेंगे, जिसमें उनकी नजरें खिताब को अपने नाम करने पर रहने वाली है।
पहले सेट में लक्ष्य को मिली हार
वर्ल्ड नंबर-6 रैंकिंग खिलाड़ी चौ तिएन-चिन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन की शुरुआत बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिली, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चौ तिएन-चिन के खिलाफ पहले सेट में लक्ष्य थोड़ा खराब भी खेले जिसमें एक समय वह 11-6 से पीछे हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने इस सेट में वापसी तो की लेकिन पहले सेट में अपनी हार को नहीं बचा सके जिसमें उन्हें 17-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे सेट में की वापसी, तीसरा जीतकर बनाई फाइनल में बनाई जगह
चीनी ताइपे खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद लक्ष्य सेन ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करने के साथ इस गेम को आखिरी पल में 24-22 से जीतने के साथ मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे सेट में लक्ष्य सेन का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने चौ तिएन-चिन को वापसी का कोई भी मौका नहीं देते हुए शुरू में ही 6-1 से बढ़त बना ली और अंत में मुकाबले को 21-16 से जीतने के साथ फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। अब लक्ष्य का फाइनल मैच में सामना जापान के युशी तानाका या चीनी ताइपे के लिन चुने-यी में से किसी एक से हो सकता है।


