भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 489 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नाबाद लौटे।
साउथ अफ्रीका ने बरसापारा स्टेडियम में शनिवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। टीम से सेनुरन मुथुसामी ने 109 और मार्को यानसन ने 93 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 41 रन की पारी खेली।
भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 247 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल सोमवार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।


पहले सेशन में भारत को कोई सफलता हीं मिली मैच के दूसरे दिन का पहला सेशन साउथ अफ्रीका के नाम रहा। टीम ने इस सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया। आज पहले सेशन में मुथुसामी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और काइल वेरिने के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। पहले सेशन के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन रहा।
दूसरा सेशन भी साउथ अफ्रीका के नाम रहा दूसरे दिन का दूसरा सेशन भी पूरी तरह साउथ अफ्रीका के नाम रहा। टीम ने इस सेशन में 26 ओवर में 112 रन बनाए। इस सेशन में सेनुरन मुथुसामी ने अपना शतक और मार्को यानसन ने अर्धशतक पूरा किया। काइल वेरिने (45) के रूप में इकलौता विकेट गिरा। दूसरे सेशन के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 428 रन रहा।
तीसरे सेशन में भारत ने 3 विकेट लिए और पारी शुरू की तीसरे सेशन में साउथ अफ्रीका ऑलआउट हो गई और भारत ने अपनी पहली पारी शुरू की। इस सेशन में भारत को 3 विकेट मिले। मुथुसामी 109, साइमन हार्मर 5 और यानसन 93 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।


