ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया। इस मैच के पहले दिन 19 विकेट गिरे थे और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत ही मुश्किल रहा था। दूसरे दिन के पहले सेशन में भी ऐसा देखने को मिला था, लेकिन बाद में ट्रेविस हेड ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसकी मिशाल बहुत ही कम देखने को मिलती है। उनके धमाकेदार शतक की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
ट्रेविस हेड ने लगाया दमदार शतक
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरी पारी में जेक वेदराल्ड और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने उतरे थे। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। हेड ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। उन्होंने 83 गेंदों में कुल 123 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और चार छक्के शामिल रहे। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरने वाले मार्नस लाबुशेन ने 51 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 205 रनों का टारगेट 28.2 ओवर्स में ही चेज कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे कम ओवर्स में चेज किया 200+ का टारगेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट में 200+ रनों का लक्ष्य सबसे तेज हासिल करने वाली टीम बन गई है। अब टीम ने 28.2 ओवर्स में टारगेट हासिल करके यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 1994 में टेस्ट मैच में 204 रनों का टारगेट 35.3 ओवर्स में चेज किया था।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलया टेस्ट में 200+ रनों का टारगेट हाईएस्ट रन रेट से चेज करने वाली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 204 रनों का टारगेट 7.23 के रन रेट से चेज किया था। इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 299 रनों का टारगेट 5.98 के रन रेट से चेज किया था।
स्टार्क ने किया कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट झटके। उनकी वजह से ही इंग्लैंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और रन बनाने के लिए तरसते रहे। अच्छे खेल की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।


