नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट के लिए 2 नवंबर, 2025, एक कभी ना भुलाने वाली तारीख बन गई है। भारतीय टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वो इतिहास रचा, जो कभी 25 जून, 1983 को कपिल देव की टीम ने पुरुष क्रिकेट के लिए रचा था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में 52 रन से हराकर 52 साल से चला आ रहा वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब पूरा कर लिया।
इसके साथ ही टीम में शामिल हर प्लेयर की जिंदगी बदल गई है। एकतरफ उनके ऊपर आईसीसी से लेकर बीसीसीआई तक ने इनामी रकम की बारिश की है, वहीं दूसरी तरफ टीम की ब्रांड वैल्यू भी कई गुना बढ़ गई है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में टीम का नेतृत्व करने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर पर तो मार्केट ने ब्रांड एंडोर्समेंट्स की बौछार कर दी है, जिससे उनकी नेटवर्थ महज दो सप्ताह में ही जबरदस्त उछाल आया है। दावा किया जा रहा है कि उनकी नेटवर्थ करीब 3 गुना तक बढ़ गई है। पहले उनकी संपत्ति करीब 25 करोड़ रुपये थी। यदि उनकी मैनेजर का दावा सही मानें तो अब हरमनप्रीत की संपत्ति करीब 75 करोड़ रुपये हो गई है।
हरमन की मैनेजर नुपूर कश्यप ने महिला टीम इंडिया की कप्तान की कमाई का खुलासा किया है। नुपूर ने PTI से बातचीत में कहा,’वर्ल्ड कप से पहले हरमन के पास 8-10 ब्रांड एंडोर्समेंट्स थे, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद उसकी वैल्यू और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के नंबर, दोनों में तीन गुना उछाल आया है। अब ऐसे ब्रांड भी उनसे संपर्क कर रहे हैं, जो नॉन-स्पोर्टिंग सेक्टर से आते हैं। यह हरमन की ब्रांड वैल्यू को मिली व्यापक पहचान का संकेत है।