भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज इस वक्त खेली जा रही है। पहला मुकाबला भारतीय टीम हार चुकी है और अब दूसरे मैच की बारी है। दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है। इसकी प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर अभी सस्पेंस है। इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए एक टीम का ऐलान कर दिया गया है। कर्नाटक की टीम में करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल को रखा गया है। लेकिन सवाल है कि क्या देवदत्त पडिक्कल को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा।
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक की टीम का ऐलान
जल्द ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। पहला मुकाबला 26 नवंबर को होगा। इसके लिए कर्नाटक ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें जो नाम चर्चा में हैं, वे देवदत्त पडिक्कल और करुण नायर के हैं। टीम की कमान मयंक अग्रवाल के हाथ में रहेगी। देवदत्त पडिक्कल इस वक्त टीम इंडिया के साथ हैं, जो अभी गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में है। दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। यानी अगर देवदत्त इस मैच में खेलते हुए नजर आए और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो वे कर्नाटक के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुछ मैच मिस कर सकते हैं।
करुण नायर के पास भी अपनी छाप छोड़ने का होगा मौका
इसके अलावा मैच के दौरान सभी की नजर करुण नायर पर भी होगी। जिनकी करीब 9 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई थी। इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें चार मुकाबले खेलने का मौका मिला, लेकिन वे इस चार मैचों की आठ पारियों में केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए। इसके बाद उन्हें फिर टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि अभी करुण नायर ने उम्मीद नहीं हारी है और वे बेहतर प्रदर्शन कर वापसी करने की जरूर सोच रहे होंगे। हालांकि खास बात ये है कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट पर होता है। इसलिए आईपीएल टीमों की नजर इस पर जरूर रहती है। ताकि यहां अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को वे नीलामी के दौरान अपने पाले में कर सकें।
मयंक अग्रवाल हो चुके हैं आईपीएल से रिलीज, करेंगे टीम की कप्तानी
कर्नाटक की कप्तानी जैसा ही हमने आपको पहले ही बताया कि मयंक अग्रवाल कर रहे हैं, जो पिछले सीजन आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि नीलामी के वक्त तो मयंक अग्रवाल अनसोल्ड गए थे, लेकिन बाद में वे रिप्लसमेंट के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल हो गए थे। उन्हें कुछ एक मौके भी मिले, लेकिन वे अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। इसके बाद भी वे आईपीएल चैंपियन जरूर बन गए थे। अब हाल ही में आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है। ऐसे में मयंक अग्रवाल के पास मौका होगा कि वे बेहतर प्रदर्शन कर नीलामी में आए, ताकि उन्हें अच्छी कीमत पर कोई टीम खरीदने के लिए आगे आए। खास बात ये भी है कि मयंक अग्रवाल ओपनर हैं और इस दफा कई टीमों को सलामी बल्लेबाज की तलाश रहेगी।
कर्नाटक की टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), मैकनील नोरोन्हा, केएल श्रीजीत, करुण नायर, आर स्मरण, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, शिखर शेट्टी, वैसाख विजयकुमार, विद्वथ कावेरप्पा, विद्याधर पाटिल, श्रीवत्स आचार्य, शुभांग हेगड़े, प्रवीण दुबे, बीआर शरथ और देवदत्त पडिक्कल।


