भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से अपने नाम करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। वहीं मैच हारने के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बात करने पहुंचे और उन्होंने बताया कि इस मुकाबले में क्यों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस मैच में का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट क्या रहा।
मैच के बाद ऋषभ पंत ने क्या कहा?
मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि इस तरह के मैच के बाद आप इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते। हम इस टारगेट को हासिल कर सकते थे। लेकिन रन चेज के दौरान हमारे ऊपर दबाव बढ़ता चला गया। तीसरे दिन के खेल को लेकर पंत ने कहा कि आज सुबह टेम्बा और बॉश ने अच्छी साझेदारी की। उनके बीच हुई साझेदारी की वजह से ही हम इस मैच में पीछे हो गए। उन दोनों के बीच हुई साझेदारी ही इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। विकेट से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। इस तरह की पिच पर 120 का टारगेट भी काफी मुश्किल हो जाता है। हमने सुधारों के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन हम निश्चित रूप से अगले मैच में मजबूत वापसी करेंगे।
टेम्बा बावुमा ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान
मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि बहुत रोमांचक मैच रहा। आप इस तरह के मैचों का हिस्सा बनना चाहते हैं और टीम के लिए मैच जीतना चाहते हैं। हमें पता था कि चौथी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल होगी, लेकिन हमें जो भी मौका मिला उसका फायदा उठाना था। मुझे लगता है कि हमने वो काम अच्छे तरीके से किया। हमारे गेंदबाजों ने हमें मैच में वापस लाया, लेकिन बॉश के साथ और मुझे लगता है कि मार्को के साथ भी हुई साझेदारी ने भी हमें काफी मदद की।
पहले टेस्ट मैच का हाल
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 124 रनों का टारगेट रखा था, जवाब में पूरी भारतीय टीम 93 रनों पर ही सिमट गई। कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से दूसरी पारी में भी बैटिंग करने नहीं आए। वॉशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों पर 31 रनों की पारी जरूर खेली, मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। साउथ अफ्रीका के लिए जीत के हीरो साइमन हार्मर रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट चटकाए। दो मैच की इस सीरीज में अब साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है।


