भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में वह 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे थे वहीं दूसरी पारी में वह 1 विकेट ही ले पाए। हालांकि इस विकेट एक विकेट के साथ ही बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। यह कारनामा पिछले दो साल में कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है।
जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 100 विकेट
जसप्रीत बुमराह पहले ऐसे गेंदबाज हैं जो पिछले दो साल में टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 71 विकेट निकाले थे, वहीं 2025 में वह अब तक 29 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस तरह से उन्होंने पिछले दो साल में 100 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान बुमराह ने कुल 20 मैच खेले हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 45 रन देकर छह विकेट रहा है।
बुमराह के बाद सिराज हैं दूसरे नंबर पर
साल 2024 के बाद से अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो वहां बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज का नाम है। सिराज ने अब तक 22 मैचों की 42 पारियों में 76 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के शोएब बशीर लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। बशीर ने 19 मैचों में 68 विकेट हासिल किए हैं। भारत के रवींद्र जडेजा 21 मैचों में 67 विकेट के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, उन्होंने 11 मैचों में 64 विकेट लिए हैं।


