कोलकाता।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 अक्टूबर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर रहने वाली हैं, जिसमें ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल के खेलने की पूरी संभावना जताई गई है।
साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ हुए इस टेस्ट सीरीज से पहले 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में जुरेल का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें वह दोनों पारियों में शतक लगाने में कामयाब हुए थे। वहीं अब कोलकाता टेस्ट से पहले जुरेल का बड़ा बयान भी सामने आया है।
पंत के साथ मेरा कोई कंपटीशन नहीं
ध्रुव जुरेल ने कोलकाता टेस्ट मैच से पहले जियो हॉटस्टार में दिए बयान में ऋषभ पंत को लेकर कहा कि मेरे और उनके बीच किसी तरह का कोई कंपटीशन नहीं है। हम दोनों भारत के लिए खेल रहे हैं ऐसे में कोई भी खेले दोनों का इरादा टीम को जीत दिलाने का रहता है। अगर वह खेलते हैं तो भी मैं खुश हूं और मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना 100 फीसदी देने की पूरी कोशिश करूंगा। अगर हम दोनों साथ खेलते हैं तो और भी अच्छा होगा। हम दोनों ध्यान सिर्फ भारतीय टीम को अपने प्रदर्शन के दम पर जीत दिलाने का होता है। ये सीरीज काफी रोमांचक रहने वाली है, जिसमें दोनों के गेंदबाजी अटैक को देखा जाए तो काफी बेहतरीन बॉलर मौजूद हैं। मैं इस सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है।
मैं हालात के अनुसार बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं
अपनी बल्लेबाजी को लेकर ध्रुव जुरेल ने कहा कि एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे तब सबसे ज्यादा अच्छा लगता है जब मैं मुकाबला खत्म होने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम के अंदर आता हूं और ये महसूस करता हूं कि मैंने टीम को जीत दिलाने में कुछ योगदान दिया है। जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरता हूं तो उस समय मेरी नजरें हालात पर होती हैं और फिर उसी अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं। जुरेल का टेस्ट क्रिकेट में अब तक का प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 11 पारियों में उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। जुरेल ने इस दौरान 47.77 के बेहतरीन औसत के साथ 430 रन बनाए हैं। जुरेल अब तक टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं।


