कोलकाता ।जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से कमाल का खेल दिखाया। कोलकाता में खेले जा रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही दिन आउट हो गई। पूरी टीम मिलकर 159 रन बना सकी। इस दौरान बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम कर लिए। बहुत कम रन देकर बुमराह ने साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन भेज दी। इसके साथ ही बुमराह ने पाकिस्तान के कप्तान रहे वसीम अकरम का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वकार यूनिस और शोएब अख्तर तो बहुत पहले ही उनसे पीछे रह गए थे।
एडन मारक्रम ने बनाए सबसे ज्यादा 31 रन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले मैच में पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 159 रन ही बना सकी। टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। टीम के सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली। इससे समझा जा सकता है कि बाकी टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कैसा रहा होगा। जसप्रीत बुमराह ने अपने 14 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने पांच ओवर ऐसे भी फेंके जिसमें कोई भी रन खर्च नहीं किया गया। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लिए। एक सफलता अक्षर पटेल को मिली।
सेना देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने बुमराह
जसप्रीत बुमराह अब सेना देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा। सेना देशों से यहां मतलब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से है। जसप्रीत बुमराह अब तक 13 बार सेना देशों के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। बात अगर वसीम अकरम की करें तो उन्होंने 12 बार ये काम किया था। कपिल देव भी 11 बार सेना देशों के खिलाफ 5 विकेट ले चुके हैं। वकार यूनिस 9 बार और इमरान खान, जहीर खान और शोएब अख्तर आठ आठ बार ये काम करने में कामयाब रहे हैं।
इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान के ही गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने जो काम किया है, वो आसान काम नहीं होता। ये रिकॉर्ड पूरी दुनिया का तो तो नहीं है, लेकिन एशिया कप का जरूर है। एशिया में भी अब तक एक से एक धाकड़ गेंदबाज हुए, लेकिन भारत के अलावा पाकिस्तान के भी गेंदबाजों ने ये काम किया है। बाकी श्रीलंका और बांग्लादेश का तो कहीं नाम ही नहीं है। इससे समझा जा सकता है कि बुमराह की ये उपलब्धि कितनी खास है।


