भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच में हिस्सा लेने के लिए कुछ दिन पहले कोलकाता पहुंच चुकी हैं, जिसमें वह काफी कड़ा अभ्यास भी कर रही हैं। कोलकाता टेस्ट मैच को लेकर सभी की नजरें यहां की पिच को लेकर भी टिकी हुई हैं, जिसको लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। ऐसे में दोनों ही टीमों की नजरें प्लेइंग 11 में अधिक से अधिक स्पिन गेंदबाजों को शामिल करने पर रहने वाली हैं।
खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाज हो सकते हावी
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो ये अब तक बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी गई है, जिसमें गेंद अच्छी उछाल के साथ बल्ले पर आती है। वहीं पहले दिन के खेल में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को सुबह के समय मदद मिलने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ जब गेंद पुरानी होगी तो उससे स्पिनर्स हावी हो सकते हैं। इसके अलावा कोलकाता टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन के खेल में स्पिन गेंदबाजों का सामना करना बल्लेबाजों के आसान नहीं रहेगा। अभी तक यहां पर भारतीय टीम ने कुल 42 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 13 मैचों को जहां जीतने में कामयाब रही है तो वहीं 9 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 20 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अभी तक के टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने चौथी पारी में टारगेट का पीछा करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया है।
अभी तक टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी
भारतीय टीम का घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह अब तक काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें टीम इंडिया ने घर पर अफ्रीकी टीम के खिलाफ कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 11 को वह जीतने में कामयाब हुए हैं तो वहीं सिर्फ 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। भारतीय टीम ने घर पर पिछले 15 सालों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में हार का सामना नहीं किया है।


