नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे होंगे और सबसे आखिर में तीन टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले जाएंगे। इस बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एशिया कप के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या वापसी के लिए तैयार हैं। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में तो नहीं, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे।
एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे हार्दिक पांड्या
एशिया कप 2025 के दौरान फाइनल से ठीक पहले हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। फाइनल से पहले भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले में ही हार्दिक के पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद हार्दिक ने एशिया कप का फाइनल नहीं खेल पाया था। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज होनी है, हालांकि उसमें अभी वक्त है। इस बीच खबर है कि हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली में खेलते हुए नजर आएंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलेंगे हार्दिक
हार्दिक पांड्या बड़ौदा से खेलते हैं। वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उसी टीम से खेलेंगे। जो टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में खेलकर ही हार्दिक अपनी फिटनेस साबित करेंगे और उसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम के लिए ये एक अच्छी खबर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होनी है। जो अगले साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से काफी अहम है।
अब तक ऐसा रहा है हार्दिक का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 26 सितंबर को खेला था। तब उन्होंने दो रन बनाए और एक विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। अब तक भारत के लिए 120 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हार्दिक पांड्या ने 1860 रन बनाए हैं और पांच अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान उनके नाम 98 विकेट भी हैं। देखना होगा कि जब हार्दिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेंगे तो ब्रेक के बाद कैसा प्रदर्शन करते हैं। उन पर नजर रहने वाली है।


