रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन का आगाज 15 अक्टूबर से हो गया है, जिसमें कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में पहुंचने का रास्ता तय करना चाहेंगे। इसी में एक नाम मध्य प्रदेश टीम की इस सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे रजत पाटीदार का नाम है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है। पंजाब के खिलाफ मैच में रजत पाटीदार के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली है, जिसे उन्होंने 160 गेंदों में पूरा किया।
रजत पाटीदार ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का लगाया 16वां शतक
मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए शुभम शर्मा की जगह पर रजत पाटीदार को कप्तान बनाने का ऐलान किया था। पाटीदार ने इसका आगाज काफी शानदार तरीके से किया है। इंदौर में पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश की टीम ने उन्हें पहले दिन के खेल में 232 रनों के स्कोर पर समेट दिया था। वहीं दूसरे दिन के खेल में मध्य प्रदेश की टीम ने 155 रनों के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद रजत पाटीदार ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ दिन का खेल खत्म होने तक 107 रन बना चुके थे, जिसके दम पर उनकी टीम भी एक मजबूत स्थित में पहुंच गई थी।
मध्य प्रदेश ने पहली पारी के आधार पर हासिल की बढ़त
रजत पाटीदार के शानदार शतक के दम पर मध्य प्रदेश की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पंजाब के खिलाफ मैच में पहली पारी के आधार पर 73 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसी के साथ उनके पास अब इस मैच के ड्रॉ होने पर अंक हासिल करने का भी मौका बन गया है। रजत पाटीदार पिछले सीजन में मध्य प्रदेश की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें उनके बल्ले से 529 रन देखने को मिले थे।