ICC Test Rankings: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। पहला मैच जीतकर भारत ने इसमें लीड बना ली है और पूरी संभावना है कि दूसरा मुकाबला भी टीम इंडिया जीत जाएगी। हालांकि पहले मैच की जीत और दूसरे मैच में भी जीत की उम्मीद के बीच भारत का हाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी खराब चल रहा है।
कभी नंबर एक की कुर्सी पर काबिज भारतीय टीम इस वक्त काफी नीचे चल रही है। साथ ही निकट भविष्य में इस बात की संभावना काफी कम है कि टीम पहले नंबर के आसपास भी पहुंच पाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गई हो, लेकिन इसके बाद भी उनकी रैंकिंग में कोई असर नहीं पड़ा है। टीम अभी 124 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है। इस वक्त की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम साउथ अफ्रीका 115 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान है। इसके बाद नंबर तीन पर इंग्लैंड है, जिसकी रेटिंग 112 की है। यानी इस वक्त टॉप 3 में भी भारतीय क्रिकेट टीम नहीं है।
भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर चार पर
टीम इंडिया इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 4 पर है। भारत की रेटिंग इस वक्त 107 की है। वेस्टइंडीज से पहला टेस्ट जीतने से पहले तो रेटिंग और भी कम थी। इस बीच अगर टीम इंडिया वेस्टइंडीज से दूसरा टेस्ट जीत भी लेगी तो भी उसकी रेटिंग 108 की ही हो पाएगी। यानी दिल्ली टेस्ट के बाद भारत की रेटिंग तो बढ़ जाएगी, लेकिन रैंकिंग में इसका कुछ भी असर नहीं होगा।
साउथ अफ्रीका से नवंबर में टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम वेस्टइंडीज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर फिर से ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी, जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। यानी उस वक्त टेस्ट में भारत की रेटिंग नहीं बढ़ पाएगी। हां, नवंबर में जरूर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर पाना आसान काम नहीं होने वाला। ऐसे में ये देखना होगा कि टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में कब तक टॉप 3 में अपनी जगह बनाती है और आने वाले वक्त में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।