नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अभिषेक की विस्फोटक बैटिंग को देखकर पूरी तरह से हैरान हैं। अभिषेक ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 31 रनों की धुआंधार पारी खेली। पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक ने शाहीन शाह अफरीदी को पहली ही गेंद पर आगे निकल कर चौका जड़ दिया।
अभिषेक के इस अंदाज को देखकर मोहम्मद आमिर को यकीन नहीं हो रहा है। एक वायरल वीडियो में आमिर ने कहा है कि, ‘पहली बॉल पर अभिषेक शर्मा ने शाहीन शाह को चौका मार दिया। मैंने तो ये बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच प्रेशर गेम होता है, लेकिन उसका इंटेंट देखिए। वो ब्रांड ऑफ क्रिकेट की बात करते हैं तो उसे फॉलो भी करते हैं। वो 128 रन चेज कर रहे थे। चाहते तो आराम से भी खेलते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’


