नई दिल्ली: एक समय था जब विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की एक अलग पहचान होती थी। आग उगलने वाले गेंदबाज से लेकर विस्फोटक बल्लेबाज तक टीम में हर तरह का खिलाड़ी हुआ करता था। किसी टीम के लिए पाकिस्तान की चुनौती आसान नहीं होती थी। या यूं कहें कि उसे हरा पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता था, लेकिन पिछले डेढ़ दशक में पाकिस्तान क्रिकेट की हालत बद से बदतर हो गई है। यूएई और ओमान जैसी टीमों के खिलाफ भी उसे जीत हासिल करने में पसीने छूट जाते हैं।
ऐसे में भारत के खिलाफ जब अभी के पाकिस्तानी टीम की तुलना की जाती है तो वह कहीं पर नहीं ठहरती है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच सालों से चले आ रहे प्रतिद्वंद्विता के कारण दोनों टीमों के बीच मुकाबले के लिए खूब हाइप बनता है, लेकिन पाकिस्तानी टीम में अब वो बात नहीं रही कि वह भारत को टक्कर दे सके। यही कारण है कि दिग्गज सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान को एक पोपटवाड़ी टीम करार दिया है।
पाकिस्तानी टीम पर सुनील गवास्कर ने क्या कहा?
बता दें कि सुनील गावस्कर एशिया कप में कमेंट्री और ब्रॉडकास्टिंग पैनल का हिस्सा हैं। सोनी नेटवर्क पर एक चर्चा के दौरान सुनील गावस्कर ने इरफान पठान, अजय जडेजा और वीरेंद्र से एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘अजय, इरफान और वीरू मेरी बात से सहमत होंगे कि नहीं, मैं पाकिस्तान की टीम 1960 से देखते आया हूं, जब मैं हनीफ मोहम्मद साहब को देखने के लिए मैं चर्चगेट स्टेशन से ब्रेबोर्न स्टेडियम दौड़कर गया था। वहां से मैं देखते आया हूं। इस मैच में मुझे पहली बार ऐसा लगा, इतने सालों के बाद कि ये पाकिस्तान की टीम नहीं है, ये कोई पोपटवाड़ी टीम है।’


