नई दिल्ली।29 अगस्त स्पोर्ट्स डे पर भारत के पहले मोंडो ट्रैक का उद्घाटन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया। इस ट्रैक को बिछाने के लिए पिछले काफी समय से प्रयास किया जा रहा था, जिसे आखिरकार साकार कर लिया गया।
लेकिन मोंडो ट्रैक को बिछाने के पीछे एक बहुत बड़ी कहानी है। उससे पूरे देश का खेल जुड़ा हुआ है और अभी तक आपने कोच की बात सुनी, खिलाड़ियों की बातें सुनी कि उनको इस ट्रैक से काफी फायदा होगा। इसे बिछाने के पीछे कितने प्रयास किए गए इसको लेकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी विष्णु कांत तिवारी ने इंडिया टीवी के स्पोर्ट्स एडिटर समीप राजगुरु से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया किस तरह से इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को शामिल किया गया जिससे काफी मदद मिली।
खेल मंत्री की ये सोच का साकार होना है
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी विष्णु कांत तिवारी ने मोंडो ट्रैक को बिछाने के पीछे की सोच को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह वास्तव में हमारे माननीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया की परिकल्पना है। उन्होंने शुरुआत से ही पूरे देश का जो खेल इंफ्रास्ट्रक्चर है उसका एक अध्ययन कराया और ऐसा पाया कि इसमें सभी में एकरूपता का अभाव है। स्टैंडर्डाइजेशन नहीं है। तमाम और समस्याएं हैं। तो खेल मंत्री जी के निर्देशानुसार साई में भी इंजीनियरिंग विभाग का गठन किया गया। साई का इंजीनियरिंग विभाग केवल साई के स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने का काम नहीं करता है। बल्कि साई को ये अधिकार दिया जाता है कि पूरे देश में जो भी सरकारी विभाग या प्राइवेट विभाग स्पोर्ट्स की इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना चाहते हैं तो उनकी डिजाइनिंग, ड्राइंग, सलाह देना सारा काम वही करेगा। इससे इसके पीछे एक परिकल्पना खेल मंत्री की यही है कि हम लोग पूरे देश में जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएं वह इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हो।
हमारी सलाहाकार की भूमिका होगी
साई सेक्रेटरी विष्णु कांत तिवारी ने इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का गठन करने के पीछे की सोच को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह हमारे खेल मंत्री की सोच थी और उनका उद्देश्य था कि हमारी भूमिका सलाहाकार की होगी। अगर किसी इस राज्य सरकार या किसी विभाग को कोई खेल से संबंधित और संरचना का विकास करना है तो वो साई की मदद ले सकता है। साई इसके लिए प्रतिबद्ध है कि उनको हम स्टैंडर्ड डिजाइन, ड्राइंग और आर्किटेक्ट से रिलेटेड सारी मदद करेंगे। हम अभी एमएचए और कुछ और विभागों के लिए काम कर भी रहे हैं।
इससे देश में खेलों के विकास को मिलेगी मदद
मोंडो ट्रैक को बिछाना एक पॉजिटिव कदम तरह देखा जा रहा है जिसको लेकर साई सेक्रेटरी ने पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मुंडो ट्रैक या जो भी अच्छी और संरचना बनेगी वह देश में खेलों के विकास बढ़ावा देगी और हमारे प्रधानमंत्री ने साल 2014 के बाद से ही लगातार खेलों को लेकर काफी महत्व दिया है। शायद ही ऐसी कोई मन की बात का कार्यक्रम हो जिसमें उन्होंने खेलों की बात ना की हो। पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप होने वाली है। उसमें भी उनकी सोच ये ही है कि अच्छी तैयारी होनी चाहिए। तो निश्चित तौर पर पूरे देश के खेल के विकास के लिए मोंडो ट्रैक या कोई भी ऐसी अच्छी इंफ्रास्ट्रक्चर देश के विकास के लिए जरूरी है।


