बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सिंगल्स के इवेंट में इस बार शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें सभी को उनसे मेडल की उम्मीद थी, लेकिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु को इंडोनेशिया की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। तीन सेट तक चले इस मुकाबले में सिंधु को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ उनका टूर्नामेंट में भी सफर खत्म हो गया।
सिंधु ने दूसरे सेट में की वापसी लेकिन लय नहीं रख सकी बरकरार
पीवी सिंधु का बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैच में सामना इंडोनेशिया की वर्ल्ड नंबर-9 रैंकिंग खिलाड़ी खिलाड़ी पीके वर्दानी से था। इस मुकाबले के पहले सेट में सिंधु को 21-14 से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरे सेट में उन्होंने वापसी करने के साथ उसे 13-21 से अपने नाम किया। अब सभी की नजरें तीसरे और निर्णायक सेट पर थी जिसमें एक समय मुकाबला बिल्कुल बराबरी का देखने को मिला लेकिन सिंधु ने अचानक अपनी लय को खो दिया जिसमें इंडोनेशिया की खिलाड़ी वर्दानी को बढ़त बनाने का मौका मिला जिसमें तीसरे सेट में सिंधु को 16-21 से हार का सामना करना पड़ा जिसके साथ ही उनका सफर भी टूर्नामेंट में खत्म हो गया।
सिंधु का क्वार्टर फाइनल से पहले दिखा था शानदार फॉर्म
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने राउंड ऑफ 16 में मौजूदा वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी झी यी वांग को सीधे 2 सेटों में मात दी थी। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मैच से पहले किसी भी मुकाबले में एक भी सेट इस बार नहीं गंवाया था। वहीं यदि वह इंडोनेशिया की खिलाड़ी को मात देने में कामयाब होती तो वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में अपना छठा मेडल पक्का कर लेती।