लंदन: विंबलडन 2025 के फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 इटली के यानिक सिनर ने वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर वाले कार्लोस अल्काराज को 4 सेट तक चलने वाले मुकाबले में हरा दिया। चार सेट तक चले इस मुकाबले में यानिक सिनर ने अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से मात दे दी। इसी के साथ सिनर ने पिछले महीने मिली फ्रेंच ओपन की हार का बदला भी ले लिया है।
सिर्फ पहला सेट हारकर बने चैंपियन
इस मैच के पहले सेट में कार्लोस अल्काराज ने शानदार खेल दिखाते हुए सिनर के खिलाफ 4-6 से बाजी मारी। इसके बाद सिनर ने पूरे मैच में उन्हें एक भी बार अपनी सर्विस ब्रेक नहीं करने दी। सिनर ने दूसरे सेट में अल्काराज की एक सर्विस ब्रेक करते हुए बाजी 6-4 से अपने नाम की और करारी वापसी की।
आखिरी दो सेट में भी मारी बाजी
इसके बाद यानिक सिनर ने तीसरे सेट में भी एक बार अल्काराज की सर्विस ब्रेक की और मैच में खुद को 2-1 से आगे कर लिया। वहीं चौथे सेट में भी अल्काराज अपनी सर्विस नहीं बचा पाए और सिनर ने उन्हें इस सेट में भी 6-4 से हरा दिया।