हैदराबाद।7 साल की शादी के बाद बैडमिंटन में भारत को पहला ओलंपिंक मेडल दिलाने वाली स्टार शटलर सायना नेहवाल ने अपने पति से अलग होने की घोषणा कर दी। उन्होंने रविवार देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से इस बात का ऐलान किया और अपने फैंस को चौंका दिया।
बैडमिंटन में भारत को बैडमिंटन में पहला ओलंपिक मेडल दिलाने वाली भारतीय स्टार शटलर ने रविवार देर रात एक घोषणा से अपने फैंस को चौंका दिया। लंबे वक्त से प्रोफेशनल बैडमिंटन से दूर चल रही सायना ने इंस्टाग्राम पर पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा की। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा ‘ज़िंदगी हमें कभी-कभी अलग राहों पर ले जाती है। बहुत सोच-विचार करने के बाद, परुपल्ली कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है। मैं बीते पलों के लिए आभारी हूं और आगे की ज़िंदगी के लिए उन्हें शुभकामनाएँ देती हूँ। इस समय हमारी निजता की गरिमा बनाए रखने के लिए धन्यवाद। हालांकि, अब तक इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि, कश्यप की ओर से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है। दोनों ने अपने बैडमिंटन करियर की शुरुआत पुलेला गोपीचंद की हैदराबाद एकेडेमी से किया था।
सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी 14 दिसंबर 2018 को हुई थी और अब 7 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। सायना की तरह पारुपल्ली कश्यप भी एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर पहली बार सुर्खियां बटोरी थी। कश्यप ने 2012 ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक का सफर भी तय किया था। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने थे। आखिरकार 2014 में वह घड़ी आई जब कश्यप ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।