नई दिल्ली।स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को साउथ अफ्रीकी टीम का कप्तान घोषित किया गया है। नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा WTC फाइनल में लगी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा एडन मार्करम, रयान रिकेल्टन, कगिसो रबाडा, मार्को येनसन और लुंगी एनगिडी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी मौका मिला है।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
टोनी डी जोर्जी, मैथ्यू ब्रेट्जके, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंगहम, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिन (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज (कप्तान), यूसुफ, क्वेना मफाका।
टेस्ट में हैट्रिक ले चुके हैं केशव महाराज
केशव महाराज न केवल दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख स्पिन गेंदबाज़ों में से एक हैं, बल्कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है — 9 विकेट की दक्षता, टेस्ट में हैट-ट्रिक, और 200 टेस्ट विकेट के करीब पहुँचना उनकी प्रतिभा का प्रमाण है। घरेलू और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में कप्तानी की भूमिका निभाते हुए वे एक सर्व‑आयामी क्रिकेटर के रूप में उभरे हैं।


