नई दिल्ली: भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री रिटायरमेंट के बाद कमबैक करने वाले हैं। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने सुनील छेत्री की वापसी की पुष्टि की है। सुनील छेत्री ने पिछले साल 6 जून को कुवैत के खिलाफ मैच के बाद इंटरनेशनल करियर को विराम दे दिया था। हालांकि, अब सुनील छेत्री मार्च में होने वाले फीफा इंटरनेशनल मैचों के विंडो के लिए उपलब्ध हैं।
फीफा इंटरनेशनल विंडो के लिए भारतीय टीम 19 मार्च को मालदीव के साथ एक फ्रेंडली मैच खेलेगी। उसके बाद 25 मार्च को भारतीय टीम एएफसी एशियाई कप के तीसरे दौर में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। ये दोनों मुकाबले मेघालय के शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। AIFF ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सुनील छेत्री की तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘सुनील छेत्री की वापसी! कैप्टन, लीडर और दिग्गज भारतीय नेशनल टीम में फीफा इंटरनेशनल विंडो के लिए वापसी करेंगे।’