ICC के GM बोले- क्रिकेट को जगह मिलनी चाहिए; भारत मेजबानी के लिए तैयार
दुबई। लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में शामिल होने के बाद क्रिकेट 2030 के यूथ ओलिंपिक गेम्स में भी शामिल हो सकता है। क्रिकेट को यूथ गेम्स का हिस्सा बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के साथ मिलकर काम करने के संकेत दिए हैं। हाल ही में भारत ने यूथ ओलिंपिक गेम्स-2030 की मेजबानी पर रूचि जाहिर की थी। ऐसे में ICC की पहल के बाद क्रिकेट के यूथ गेम्स में शामिल होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
ICC के डेवलपमेंट GM विलियम ग्लेनराइट ने विवेक गोपालन को भेजे गए एक ईमेल के जवाब में लिखा, ‘यह एक अच्छा विचार है और हम इस पर विचार कर सकते हैं।’ गोपालन के ईमेल और ग्लेनराइट के जवाब की कापी ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस, वसीम खान, क्लेयर फरलोंग और क्रिस टेटली को भी भेजी गई है। गोपालन ने तर्क दिया है कि ‘यूथ खेलों (YOG) में क्रिकेट के लिए एक मजबूत दावेदारी है, क्योंकि मुंबई 2030 यूथ ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए बोली लगा रहा है।’
10 महीने पहले 2028 ओलिंपिक में मिली जगह
10 महीने पहले क्रिकेट को लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट भी शामिल किया गया था। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) अध्यक्ष थॉमस बाक ने मुंबई में एक बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया था। इससे पहले क्रिकेट 1900 के पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था।
तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने गोल्ड मेडल के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन की टीम 158 रन से जीत गई थी। क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 2 बार 1998 और 2022 में शामिल किया गया है। वहीं एशियन गेम्स में 2010, 2014 और 2023 में तीन बार क्रिकेट को जगह मिली।


