नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को पेरिस में निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक से चूक गईं। सिंधु वुमेंस सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ से हार गईं। सिंधु का अभियान निराशा में समाप्त हुआ। चीन की शटलर के बिंगजियाओ के खिलाफ सिंधु को 19-21, 14-21 से हार मिली। भारतीय बैडमिंटन स्टार सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता और इसके बाद तोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ देने वाली हार के बाद सिंधु ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द को बयां किया। सिंधु ने एक्स पर लिखा, ‘एक खूबसूरत सफर में एक कठिन मिली। यह मेरे करियर की सबसे कठिन हार में से एक है। इसे स्वीकार करने में समय लगेगा, लेकिन जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ेगा मैं इसे समझ पाऊंगी।’ उन्होंने कहा, ‘पेरिस 2024 का सफर एक लड़ाई जैसा था, जिसमें दो साल की चोटों और खेल से दूर रहने के लंबे दौर शामिल थे। इन चुनौतियों के बावजूद यहां खड़ी होकर और अपने प्यारे देश का तीसरे ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सचमुच सौभाग्य की बात है।’ पीवी सिंधु ने कहा, ‘मैं इस स्तर पर खेलने के लिए बेहद भाग्यशाली हूं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक पीढ़ी को प्रेरित कर सकी हूं। इस दौरान आपके संदेश मेरे लिए बहुत बड़ी ताकत रहे हैं। मेरी टीम और मैंने पेरिस 2024 के लिए अपना सब कुछ दे दिया कोर्ट पर बिना किसी पछतावे के सब कुछ छोड़ दिया।’