पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर ने सोमवार को एक और उम्मीद जगा दी। शूटर मनु और सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे। ये जोड़ी मंगलवार को चौथी पोजिशन पर रही कोरिया से ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी।
ओलिंपिक के तीसरे दिन भारत को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में निराशा हाथ लगी। भारतीय शूटर रमिता जिंदल फाइनल में हार गईं। इसी इवेंट के मेंस फाइनल में अर्जुन बबूता मेडल से चूक गए। वे 208.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
शूटिंग के अलावा, बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपना अभियान जारी रखा। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। हॉकी में भारत और अर्जेंटीना का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। जबकि भारतीय टीम मेंस आर्चरी को तुर्किये ने 6-2 से हराया।
आर्चरी : भारतीय पुरुष टीम हारी, क्वार्टर फाइनल में तुर्की ने 6-2 से हराया
भारतीय टीम आर्चरी के मेंस टीम इवेंट का क्वार्टर फाइनल हार गई है। टीम इंडिया को तुर्किये ने 6-2 से हराया। इस टीम में तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव शामिल रहे। तुर्किये ने शुरुआती 2 सेट 57-53 और 55-52 से जीते। फि तीसरे सेट को 55-54 से जीतकर भारतीय टीम ने वापसी की। फिर आखिरी सेट को तुर्किये ने 58-54 से जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। बैडमिंटन: लक्ष्य सेन ने अपना दूसरा मैच जीता
लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में मेंस सिंगल के ग्रुप स्टेज में अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया हैं। उन्होंने बेल्जियम के जुलियन कारागी को हराया। लक्ष्य सेन ने पहले गेम वापसी करते हुए जुलियन को 21-19 के अंतर से हराया। 43 मिनट चले इस मैच के दूसरे गेम में लक्ष्य ने एकतरफा अंदाज में 21-14 से जीत दर्ज की।लक्ष्य ने पहले मुकाबले ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था, लेकिन कॉर्डन चोट के कारण गेम्स से हट गए। ऐसें लक्ष्य की इस जीत को गिना नहीं गया है। ऐसे में उन्हें अगला मैच भी जीतना होगा।
भारत-अर्जेंटीना मैच 1-1 से ड्रॉ
59वें मिनट पर हरमनप्रीत के गोल के दम पर भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ कराने में कामयाब रही। 58वें मिनट तक भारतीय टीम एक गोल से पिछड़ रही थी।

भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले में बराबरी का गोल कर लिया है। हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में कन्वर्ट किया।
आखिरी क्वार्टर का खेल जारी है। मैच के तीसरे क्वार्टर तक भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ रही है। आखिरी क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ी बराबरी का गोल करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
हाफ टाइम हो चुकी है। 30 मिनट के खेल के बाद भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ रही है। तीसरा क्वार्टर के आखिरी में भी भारतीय प्लेयर ने मौके बनाए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
मेंस हॉकी : भारत 0-1 से पीछे, अर्जेंटीना के लुकास का गोल
भारतीय टीम मेंस हॉकी के पूल-बी के 12वें मैच में 0-1 से पिछड़ गई है। 22वें मिनट में अर्जेंटीना के लुकास अर्जेंटीना ने फील्ड गोल दागा। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बॉल स्टिक के बाद गोल पोस्ट से टकराकर अंदर चली गई.लुकास ने भारतीय टीम के खिलाफ ओलिंपिक में दूसरा गोल दागा है। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में भी एक गोल किया था।
मैच के पहले क्वार्टर में भारतीय टीम के गोल के दो मौके बने। हमारे खिलाड़ियों के पास 10वें मिनट में पेनल्टी और 14वें मिनट में डी के अंदर गोल का मौका था। लेकिन स्कोर नहीं हुआ।



