नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 (paris olympics 2024) की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। वेन्यू की सुरक्षा (Security of the Venue) में इस बार CRPF के एलीट डॉग स्क्वॉड K-9 (CRPF’s elite dog squad K-9) को भी तैनात किया गया है। इस बार सुरक्षा की जिम्मेदारी 10 एलीट डॉग स्क्वॉड K-9 की टीमें संभालेगी। इसमें से दो टीमें भारत की होगी। 10 जुलाई को पेरिस के लिए ये डॉग स्क्वॉड रवाना हो गया था।
कड़े टेस्ट के बाद भारत की इस एलीट डॉग यूनिट को पेरिस ओलंपिक की सुरक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। वैस्ट और डेनबी को इस काम के लिए चुना गया है। इससे पहले उन्हें सीआरपीएफ के ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दो टीमें पेरिस रवाना हो चुकी हैं।
सीआरपीएफ ने अपने बयान में कहा, ‘बेल्जियम शेफर्ड मैलिनोइस K-9 वैस्ट और डेनबी को पेरिस ओलंपिक की सुरक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इनकी उम्र 5 और 3 साल है। उन्हें CRPF के डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग स्कूल में हुए कई कड़े टेस्ट से गुजरने के बाद इसके लिए चुना गया है। उच्च प्रशिक्षित डॉग ओलंपिक में सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। डॉग्स की ये टीम विस्फोटक, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों का पता लगा सकती है।
पेरिस ओलंपिक में इस बार भारत की तरफ से 117 एथलीटों का दल हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 140 सहायक कर्मचारी खिलाड़ियों के साथ अलग से यात्रा कर रहे हैं। भारत ने पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। भारत ने खेलो के महाकुंभ में 7 मेडल जीते थे जिनमें एक गोल्ड और 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज थे। पिछली बार ओलंपिक में जैवलीन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर बीजिंग ओलंपिक 2008 के बाद से चले आ रहे गोल्ड के सूखे को भी खत्म कर दिया था। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कांस्य पदक जीता था।


