टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट चेज नहीं करने दिया। आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे, अर्शदीप ने इस ओवर में 11 रन दिए। भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया।टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने यह सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया है। पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी।
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। आखिरी 2 ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। जसप्रीत बुमराह 19वां ओवर लेकर आए और सिर्फ 3 रन दिए। उन्होंने इफ्तिखार का विकेट भी लिया। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 18 रन चाहिए थे। अर्शदीप यह ओवर लेकर आए और सिर्फ 11 रन दिए।
अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 11 रन दिए और एक विकेट लिया
मैच की आखिरी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने एक रन दिए और इसी के साथ भारत ने मुकाबला 6 रन से जीत लिया है। पाकिस्तानी टीम को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत थी और अर्शदीप ने इस ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया। इस तरह भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर लिया है।
19वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने गेम चेंजर ओवर डाला। उन्होंने 3 रन दिए और इफ्तिखार अहमद का विकेट भी निकाला। अब पाकिस्तान को आखिरी 6 बॉल पर 18 रनों की जरूरत है।
पारी का 18वां ओवर डाल रहे मोहम्मद सिराज ने 9 रन खर्च किए और पाकिस्तान का स्कोर 99/5 रहा। अब पाकिस्तान को 12 बॉल पर 21 रनों की जरूरत है।
17वें ओवर में पाकिस्तान ने 5वां विकेट भी गंवा दिया है। पंड्या की शार्ट लेंथ बॉल पर शादाब खान आउट हुए। उन्हें शार्ट फाइन लेग पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच किया। शादाब 4 रन बनाकर आउट हुए।यहां पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। पाकिस्तान को 3 ओवर में 30 रन बनाने हैं। हार्दिक पंड्या ने अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।
भारत-पाकिस्तान मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है। 16वां ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने महज 2 रन दिए। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 85/4 पहुंच गया। अब पाकिस्तान को आखिरी 4 ओवर में 35 रन बनाने हैं।
बुमराह ने रिजवान को बोल्ड किया, दूसरी सफलता

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है। उन्होंने सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया। गुड लेंथ से अंदर आती बुमराह की बॉल स्टंप बिखेरती चली गई और रिजवान 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 83/4 हो गया।
पंड्या ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर फखर जमान का विकेट लिया।इस बॉल पर फखर पुल करने के लिए आगे आए, लेकिन पंड्या ने बाउंसर पटक दी और बॉल लेकर विकेटकीपर पंत के दस्तानों में चली गई और पंत ने छलांग लगाकर उन्हें कैच कर लिया। फखर 13 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 73/3 हो गया।
DRS पर मिला उस्मान का विकेट, पाकिस्तान को दूसरा झटका
अक्षर पटेल ने अपनी पहली ही बॉल पर सफलता दिला दी है। वे 11वां ओवर डालने आए और ऑफ स्टंप से अंदर आती उनकी बॉल उस्मान के पैड पर लगी। जोरदार अपील हुई, लेकिन फील्ड अंपायर ने नकार दिया। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने DRS मांगा और थर्ड अंपायर का फैसला भारतीय टीम के पक्ष में आया। 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 66/2 रहा।

9वें ओवर में हार्दिक पंड्या और उस्मान क्रीज पर टकरा गए। ओवर की तीसरी बॉल पर रिजवान ने शॉर्ट लेग पर धकेला। ऐसे में उस्मान रन लेने के लिए नॉन स्ट्राइक से निकले, वहीं बॉल डालने के बाद हार्दिक पंड्या ने फील्ड करने के लिए शॉर्ट लेग की ओर दौड़ लगाई। पंड्या और रिजवान क्रीज पर टकरा गए। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 50 पार कर दिया। टीम ने एक विकेट पर 51 रन बना लिए हैं।
120 रन चेज कर रही पाकिस्तान ने पावरप्ले में एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम 13 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। हार्दिक पंड्या ने पारी के छठवें ओवर में 9 रन दिए। इस ओवर में मोहम्मद रिजवान ने एक छक्का भी जमाया। रिजवान और उस्मान की जोड़ी नाबाद है।
बुमराह ने बाबर को पवेलियन भेजा, सूर्या का शानदार कैच
120 रन चेज कर रही पाकिस्तान ने पहला विकेट गंवा दिया है। यहां कप्तान बाबर आजम 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई। सूर्यकुमार यादव ने फर्स्ट स्लिप पर बाबर का शानदार कैच पकड़ा। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 26/1 रहा।
भारतीय टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई है। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए और अक्षर पटेल ने 20 रन का योगदान दिया।सभी विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने झटके। नसीम शाह और हारिस राउफ ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर को दो सफलताएं मिली। शाहीन शाह अफरीदी को भी एक विकेट मिला।
जीत पर पटाखे फूटने लगे
भारत की जीत की संभावना बहुत कम थी। पाकिस्तान 80 पर तीन विकेट की मजबूत स्थिति में था लेकिन तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर भारत की जीत दिलाई। भारत की जीत के बाद इंदौर में पटाखों की आवाज गूूंज उठी।


