हैदराबाद /सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में होमग्राउंड पर लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। टीम ने सीजन के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराया। इस जीत से हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल के 5वें नंबर पर आ गई है। वहीं, चेन्नई तीसरे नंबर पर बरकरार है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया। 166 रन का टारगेट हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।
टीम के पूर्व कप्तान ऐडन मार्करम ने 36 बॉल पर 50 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर ट्रैविस हेड 31 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 12 बॉल पर 37 रन की विस्फोटक पारी खेली। चेन्नई से मोइन अली ने 2 विकेट लिए।
CSK की ओर से शिवम दुबे ने 24 बॉल पर 45 रन की पारी खेली, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 35 रन का योगदान दिया। आखिर में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 31 रन जुटाए। हैदराबाद से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।
चाहर की बॉल पर नीतीश का छक्का, हैदराबाद 6 विकेट से जीता
नीतीश कुमार ने 19वां ओवर लेकर आए दीपक चाहर की पहली बॉल पर छक्का जमाते हुए हैदराबाद को 6 विकेट की जीत दिला दी है। नीतीश 8 और हेनरिक क्लासन 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स लिस्ट: उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और राहुल त्रिपाठी।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स लिस्ट: मुकेश चौधरी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर और समीर रिजवी।


