क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भारत-पाकिस्तान के बीच बाइलैट्रल सीरीज की मेजबानी करने के लिए एक बार फिर से अपनी इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बाइलैट्रल सीरीज खेलने के लिए सहमत हैं तो वे मेजबानी के लिए तैयार हैं। CA ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी ऐसी इच्छा जताई थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अपने होम सीजन का शड्यूल जारी किया। इस शेड्यूल के मुताबिक इस साल नवंबर में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें ऑस्ट्रेलिया में होंगी। भारत टेस्ट सीरीज के लिए, तो पाकिस्तान वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वहां मौजूद होगा। इसे देखते हुए ही CA ने भारत-पाक सीरीज की मेजबानी की इच्छा दोहराई है।
CA 2024-25 सीजन का शेड्यूल जारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को 2024-25 सीजन का शेड्यूल जारी किया। इस शेड्यूल में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी शामिल है। 22 नवंबर को पर्थ में पहला टेस्ट होगा। इसके बाद 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। फिर ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट और मेलबर्न में 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट होगा। आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा।
भारत के अलावा पाकिस्तान टीम भी 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। पाकिस्तान का दौरा 4 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगा। इसके चार दिन बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पार्थ टेस्ट शुरू होगा।


