मेलबर्न|मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। बारिश की वजह से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को देर से शुरू हुआ। पहले दिन सिर्फ 66 ओवर का ही खेल हो पाया। मार्नस लाबुशेन 44 रन और ट्रेविस हेड नौ रन बनाकर नाबाद हैं।
पाकिस्तान के कप्तान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए वॉर्नर और ख्वाजा के बीच 163 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी हुई। डेविड वॉर्नर 27.1 ओवर में सलमान अली आगा की गेंद पर बाबर आजम को कैच देकर पवेलियन लौट गए । वॉर्नर ने 83 गेंदों का सामना कर 38 रन बनाए। वहीं, ख्वाजा ने 101 गेंद में पांच चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। ख्वाजा को हसन अली ने कैच आउट कराया। स्टीव स्मिथ 75 गेंद में 26 रन बनाकर आमिर जमाल की गेंद पर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से हसन और सलमान को एक-एक विकेट मिला है।

वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
दूसरे टेस्ट में 38 रन की पारी खेलने के साथ ही वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर ने स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है। स्टीव वॉ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में18,496 रन बनाए थे। वहीं, अब वॉर्नर स्टीव वॉ से आगे निकल गए हैं। वॉर्नर के नाम फिलहाल तीनों फॉर्मेट मिलाकर 18,502 रन हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में अब बस रिकी पोंटिंग से पीछे हैं। पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 27,368 रन बनाए थे।
पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में किए थे तीन बदलाव
पाकिस्तान ने मेलबर्न टेस्ट में तीन बदलाव किए हैं। 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ टेस्ट में खेले गए पहले मुकाबले में खेले विकेट कीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। वहीं चोट की वजह से बाहर हुए खुर्रम शहजाद और फहीम अशरफ की जगह प्लेइंग इलेवन में हसन अली और मिर हमजा को शामिल किया गया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया1-0 से आगे है। पर्थ में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन से हराया था।


