मुंबई/न्यूजीलैंड के बैटिंग-ऑलराउंडर रचिन रवींद्र के नाम को लेकर उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति ने खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि रचिन रवींद्र का नाम राहुल और सचिन के ऊपर नहीं रखा गया है। यह महज इत्तेफाक है।भारत में चल रहे वर्ल्ड कप में सबसे चर्चित कहानी में से एक यह है कि कैसे बेंगलुरु से तालुक रखने वाले रचिन का नाम रखा गया। यह नाम जो लगता है भारत के सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के ऊपर रखा गया है।
रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति ने एक भारतीय अखबार द प्रिंट को बताया, ‘जब रचिन का जन्म हुआ, तो मेरी पत्नी ने यह नाम सुझाया और हमने इस पर ज्यादा चर्चा नहीं की।’
उन्होंने आगे कहा, ‘नाम अच्छा लग रहा था, बोलने में आसान था और छोटा था, इसलिए हमने रखने का फैसला किया। सालों बाद हमें एहसास हुआ कि यह नाम राहुल और सचिन के नामों का मिश्रण था। यह महज इत्तेफाक है। उनका नाम हमारे बच्चे को क्रिकेटर या ऐसा कुछ बनाने के इरादे से नहीं रखा गया था।’
रचिन ने अपने नाम का खुलासा किया था
रचिन ने कुछ दिन पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में अपने नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी साझा की थी। उन्होंने बताया था कि राहुल द्रविड़ के ‘र’ और सचिन तेंदुलकर के ‘चिन’ को मिलाकर नाम रखा। इससे उनका नाम रचिन पड़ गया।
रचिन ने 9 मैचों में 565 रन बनाए
रचिन के वर्ल्ड कप 2023 के 9 मैच के बाद 565 रन हैं। भारत के विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के बाद टॉप-3 रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

रवींद्र डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
रचिन (565 रन) डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने। उन्होंने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ा। बेयरस्टो ने 2019 में अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में 532 रन बनाए थे।


