भारत और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मुकाबला खेला जा रहा है। बेंगलुरु में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बनाए। नीदरलैंड को जीत के लिए 411 रन बनाने होंगे।
मैच की शुरुआत में शुभमन गिल ने 95 मीटर का सिक्स लगाया, जो स्टेडियम की छत से जा टकराया। विराट कोहली अपना 50वां वनडे शतक नहीं लगा सके और वान डर मेर्व की बॉल पर आउट हो गए। तेजा निदमनुरु ने बाउंड्री पर शानदार कैच किया और गिल आउट हो गए।
गिल ने लगाया 95 मीटर का सिक्स
भारत के ओपनर शुभमन गिल ने पावरप्ले के दौरान 95 मीटर का सिक्स लगाया, जो स्टेडियम के बाहर चले गया। तीसरे ओवर की आखिरी बॉल आर्यन दत्त ने गुड लेंथ फेंकी, इसे गिल ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और बॉल स्टेडियम के बाहर चली गई।
रोहित रनआउट होने से बचे
भारत के कप्तान रोहित शर्मा रनआउट होने से बचे। दूसरे ओवर की चौथी बॉल वान बीक ने फुलर लेंथ फेंकी, शुभमन गिल ने सामने की ओर ड्राइव खेला। गेंद बॉलर वान बीक के पास से नॉन-स्ट्राइकर छोर पर लगे स्टंप्स से जा लगी। रोहित ने अपना बैट क्रीज के अंदर रखा, लेकिन गेंद और गेंदबाज का कोई संपर्क ही नहीं हुआ था। इसलिए रोहित रन आउट होने से बच गए।
तेजा निदमनुरु ने बाउंड्री पर शानदार कैच किया
12वें ओवर में पॉल वान मीकरन बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर गिल ने फाइन लेग बाउंड्री पर छक्का लगाने की कोशिश की। लेकिन फील्डर निदमनुरु ने अपना संतुलन अच्छे से बनाए रखा, उन्होंने न केवल छक्का रोका बल्कि बेहतरीन कैच भी पकड़ा।

वान डर मेर्व ने कोहली को बोल्ड किया
28वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद कोहली रिकॉर्ड 50वें वनडे शतक की ओर बढ़ने लगे। लेकिन वह 51 रन बनाकर आउट हो गए। 29वें ओवर की चौथी बॉल पर रूलोफ वान डर मेर्व ने फ्लैटर बॉल फेंकी, कोहली इसे पढ़ नहीं सके और बोल्ड हो गए।
राहुल ने सिक्स लगा कर पूरा किया शतक
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 102 रन की शानदार पारी खेली। राहुल ने अपना 7वां वनडे शतक सिक्स लगा कर पूरा किया। इनिंग्स के आखिरी ओवर में बास डे लीडे गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल पर राहुल ने डीप स्क्वायर लेग पर फ्लिक कर सिक्स लगाया और सेंचुरी पूरी की।


