चीन के हांगझोउ में चल रहे पैरा एशियन गेम्स 2023 में भारतीय एथलीट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल के तीसरे दिन हिंदुस्तान ने कुल 30 मेडल अपने नाम किए। आइये जानते हैं किस-किस गेम में भारत ने मेडल जीते हैं।
भारत ने पुरुषों के एफ46 भालाफेंक में तीनों पदक अपने नाम किये। रिंकू को रजत और अजीत सिंह को कांस्य पदक मिला । महिलाओं की टी11 1500 मीटर रेस में रक्षिता राजू को स्वर्ण और किलाका ललिता को रजत पदक मिला । रक्षिता ने 2018 में भी इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। पुरुषों के एफ37.38 भालाफेंक और महिलाओं की टी47 लंबी कूद में भी भारत के हनी और निमिषा सुरेश ने स्वर्ण पदक जीता।
महिलाओं की एफ 54 . 55 चक्काफेंक में भारत की पूजा ने रजत पदक जीता।
वहीं पुरुषों के टी35 200 मीटर में नारायण ठाकुर को कांस्य और टी37 200 मीटर में श्रेयांश त्रिवेदी को कांस्य पदक मिला। पैरा टेबल टेनिस में टोक्यो पैरालम्पिक पदक विजेता भाविना पटेल ने कांस्य पदक जीता जो सेमीफाइनल में चीन की गू शियाओदान से 1 . 3 से हार गई । पुरुष युगल में राकेश कुमार और सूरज सिंह को कांस्य मिला । पैरा बैडमिंटन में प्रमोद भगत और मनीषा रामदास ने कांस्य पदक जीता।
