अमेरिकी ओपन (यूएस ओपन) सिंगल्स चैम्पियन को इस साल 26 लाख डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) प्राइज मनी मिलेगी, आईपीएल 2022 में विनिंग टीम को भी 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी।यूएस ओपन इस साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा और इसकी कुल प्राइज मनी, बाकी तीन ग्रैंड स्लैम से ज्यादा होगी। 29 अगस्त से शुरू हो रहे ग्रैंड स्लैम की कुल प्राइज मनी पहली बार छह करोड़ डॉलर (करीब 4785 मिलियन रुपये) है।
अमेरिकी टेनिस फेडरेशन ने गुरुवार को कहा कि मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने पर खिलाड़ी को 80000 डॉलर (करीब 63 लाख रुपये) मिलेंगे जबकि दूसरे दौर में पहुंचने पर 121000 डॉलर (करीब 96 लाख रुपये) दिए जाएंगे। कोरोना महामारी से पहले 2019 में चैम्पियन को 39 लाख डॉलर मिलते थे और पहले दौर में हारने वाले को 58000 डॉलर दिए जाते थे।क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालों को 445000 डॉलर और सेमीफाइनल खेलने पर 705000 डॉलर मिलेंगे। उप-विजेता को 13 लाख डॉलर दिए जाएंगे। पिछली बार कुल प्राइज मनी पांच करोड़ 75 लाख डॉलर थी। इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में प्राइज मनी पांच करोड़ 20 लाख डॉलर रही जबकि विम्बलडन और फ्रेंच ओपन में करीब चार करोड़ 90 लाख डॉलर प्राइज मनी थी।
