केएल राहुल ने आईपीएल 2022 के बाद क्रिकेट नहीं खेला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज से ठीक पहले वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विदेश में स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन कराया था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से दौरे पर नहीं जा पाए।
दौरे से एशिया कप के लिए यूएई पहुंचेंगे राहुल
ऐसे में अब फिट होने के बाद उन्हें जिंबाब्वे दौरे पर टीम की कमान सौंप दी गई है। टीम इंडिया के जिंबाब्वे दौरे की बात करें तो राहुल की अगुवाई वाला टीम वनडे सीरीज के पहले मैच मेजबानों से 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भिड़ेगी। दूसरा वनडे 20 अगस्त और तीसरा वनडे भी 22 अगस्त को इसी स्थान पर खेला जाएगा। वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद राहुल एशिया कप के लिए यूएई पहुंचेंगे। भारत 28 अगस्त को अपने एशिया कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा।
रोहित और कोहली समेत अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया
बता दें कि दौरे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। बुमराह पीठ की चोट से उबर रहे हैं और वह 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे। जिंबाब्वे जाने वाली टीम में से केवल राहुल और दीपक हुड्डा ही मुख्य टीम में शामिल हैं।
