शोएब अख्तर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनके दोनों घुटनों की सर्जरी हुई है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज के घुटनों की छठी बार सर्जरी हुई है। शोएब अख्तर ने अस्पताल से अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने प्रशसंकों से उनके लिए दुआ करने की अपील की है। उन्होंने वीडियो में बताया है कि उन्हें असहनीय दर्द है।
पाकिस्तान के रावलपिंडी में 13 अगस्त 1975 को जन्में शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में उम्मीद जताई है कि शायद अब उन्हें फिर कभी घुटनों की सर्जरी नहीं करानी पड़े। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि संन्यास के 11 साल बाद भी वह दर्द झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह 4-5 साल और खेल सकते थे, लेकिन वह जानते थे कि अगर ऐसा किया तो वह व्हीलचेयर पर आ जाएंगे।उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘सर्जरी अच्छी रही। दोनों घुटनों की 5-6 घंटे तक सर्जरी चली। बहुत तकलीफ में हूं। ठीक होने में कुछ समय लगेगा। आपकी दुआएं चाहिए। उम्मीद करता हूं कि यह मेरी आखिरी सर्जरी हो। संन्यास के 11 साल बाद भी सख्त तकलीफ हूं।’ नीचे आप भी शोएब अख्तर का वह वीडियो संदेश देख सकते हैं।
