भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला वार्नर पार्क में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ओबेद मेककॉय की घातक गेंदबाजी के सामने 138 रनों पर ही सिमट गई। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 17 रन देकर 6 विकेट झटके, यह टी20आई क्रिकेट में किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज द्वारा बेस्ट प्रदर्शन है। मेककॉय के अलावा जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए।
WI vs IND 2nd T20I LIVE: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला वार्नर पार्क में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ओबेद मेककॉय की घातक गेंदबाजी के सामने 138 रनों पर ही सिमट गई। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 17 रन देकर 6 विकेट झटके, यह टी20आई क्रिकेट में किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज द्वारा बेस्ट प्रदर्शन है। मेककॉय के अलावा जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए।
IND vs WI LIVE Updates-
IND 138/all-out (19.4)
00:33 AM मेककॉय ने 19वें ओवर में कार्तिक के बाद अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को भी किया आउट, इसी के साथ उन्होंने 6 विकेट हॉल लिया। ओबेद ने 4 ओवर के कोटे में 17 रन खर्च कर 6 विकेट लिए। यह टी20 क्रिकेट में किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
00:26 AM अश्विन ने स्मिथ के 19वें ओवर में दो चौके लगाकर कुल 10 रन बटोरे। भारत की नजरें यहां से 150 रन तक पहुंचने पर होगी। भारत के पास 12 गेंदें बाकी।
00:19 AM 17वां ओवर लेकर आए ओबेद मेककॉय की धीमी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में जडेजा आउट हुए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 30 गेंदों पर 27 रन बनाए।
00:06 AM 14वां ओवर लेकर आए जेसन होल्डर ने शॉट पिच गेंद पर हार्दिक पांड्या को फंसाया। पांड्या इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे मगर वह गेंद सीधा स्मिथ के हाथ में मार बैठे। हार्दिक 31 गेंदों पर 31 रन बनाकर हुए आउट।
11:56 PM हार्दिक पांड्या ने भी खोले हाथ! 12वां ओवर लेकर आए ओडियन स्मिथ की तीसरी गेंद पर पांड्या ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाया। हार्दिक की पारी का यह दूसरा छक्का है।
11:49 PM ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद पिछले तीन ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई है। हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा सिंगल्स में ही डील कर रहे हैं।
11:40 PM 8वें ओवर से होल्डर ने खर्च किए 4 रन, पहले ओवर के बाद यह ऐसा ओवर है जिसमें कोई बाउंड्री नहीं आई है। जडेजा और पांड्या अनुभवी खिलाड़ी हैं वह जानते हैं कि यहां से विकेट खोने पर भारत मुश्किल में पड़ जाएगा। अब इन दोनों खिलाड़ियों की नजरें 15 ओवर तक आराम से बल्लेबाजी करने पर होगी।
11:30 PM भारत के 50 रन हुए पूरे! पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए ओडियन थॉमस की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने स्वीपर कवर की दिशा में छक्का लगाकर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। 6 ओवर के बाद भारत 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन।
11:24 PM भारत को तीसरा झटका 5वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने दिया है। बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में वह 10 के निजी स्कोर पर आउट हुए।
11:17 PM- पंत नहीं रुकेंगे! दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पावरप्ले में बल्लेबाजी करने आए पंत ने दूसरी ही गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाकर अपना खाता खोला। मेककॉय के ओवर से भारत ने बटोरे 10 रन।
11:12 PM- अल्जारी जोसेफ के दूसरे ओवर से सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने 1-1 छक्का लगाकर कुल 17 रन बटोरे, मगर तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मेककॉय ने आकर सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर हुए आउट।
11:06 PM- मेककॉय ने विकेट मेडन ओवर के साथ की शुरुआत, क्रीज पर सूर्यकुमार यादव के साथ श्रेयस अय्यर मौजूद। पारी का दूसरा ओवर अल्जारी जोसेफ डालेंगे।
11:01 PM- ओबेद मैककॉय ने पहली गेंद पर रोहित शर्मा को बनाया अपना शिकार, भारतीय कप्तान गोल्डन डक पर आउट होकर लौटे पवेलियन। टीम इंडिया की निराशाजनक शुरुआत।
11:00 PM- रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने आज भी सूर्यकुमार यादव उतरे हैं। ओबेद मैककॉय करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।
10:45 PM- रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए हमें तीसरे तेज गेंदबाज की जरूरत थी, दुर्भाग्य से बिश्नोई को बाहर बैठना होगा, मगर हम टीम के हित में फैसले ले रहे हैं। टीम पहले आती है।
