कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला मुकाबला घाना के खिलाफ होगा। टीम के सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं। टीम की कप्तान सविता पूनिया ने कहा है कि टीम ने मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट के लिए पिछले 4 साल से इंतजार किया है और सभी खिलाडी कॉमनवेल्थ में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारतीय टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप खेला है और कॉमनवेल्थ गेम्स टीम के लिए लगातार दूसरा टूर्नामेंट है।
सीनियर प्लेयर पर रहती है ज्यादा जिम्मेदारी
अपने उपकप्तान होने के समय के अनुभवों को साझा करते हुए टीम कप्तान सविता ने बताया कि सीनियर खिलाडियों पर टीम में ज्यादा जिम्मेदारी रहती है। उन्होंने कहा कि कप्तानी में जिम्मेदारी के साथ-साथ प्रेशर भी अधिक रहता है। कप्तान होने के साथ-साथ एक खिलाडी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने पर सविता का फोकस रहेगा।
पूल स्टेज में मजबूत टीमों से मुकाबला
सविता की कप्तानी में भारतीय टीम घाना के खिलाफ 29 जुलाई को बर्मिंघम में अपना पहला मुकाबला खेलेगी। उसके बाद वेल्स , इंग्लैंड और कनाडा के खिलाफ पूल स्टेज के मैच शेड्यूल हैं। वर्ल्ड स्टेज पर इन टीमों को सबसे मजबूत टीमों के रूप में जाना जाता है। मजबूत टीमों से मुकाबले पर बात करते हुए भारतीय कप्तान सविता पूनिया ने कहा कि आज के समय में सभी टीमें मजबूत हैं, लेकिन हमारा फोकस ओलंपिक जैसा है।
गोल्ड कोस्ट की कसक को पूरा करने उतरेगी भारतीय टीम
गोल्ड कोस्ट 2018 में भारतीय महिला हॉकी टीम को चौथे नंबर पर रहकर संतोष करना पड़ा था। कांस्य पदक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। FIH प्रो लीग में अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ महिला हॉकी टीम तीसरे नंबर पर रही थी। इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम गोल्ड कोस्ट की कसक को बर्मिंघम में मेडल हासिल कर पूरा करेगी।
भारतीय टीम में शामिल हैं ये खिलाडी
सविता और रजनी एतिमारपु टीम में गोलकीपर के तौर पर शामिल हैं। डिफेंडर के रूप में डीप ग्रेस एक्का ,गुरजीत कौर ,निक्की प्रधान और उदिता टीम का हिस्सा हैं। मिडफील्डर्स में निशा, सुशीला चानू , मोनिका , नेहा ,ज्योति , नवजोत कौर और सलीमा टेटे शामिल हैं।
