माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष, कंधे तक बाल, लंबी दाढ़ी, सीने पर मां के नाम का टैटू, बाजू पर राम और धधकती आंखें…भारतीय रेसलर वीर महान WWE के रिंग में कुछ इसी वेशभूषा और रंग-ढंग में नजर आते हैं। ‘द ग्रेट खली’ के बाद WWE के रिंग में सर्वाधिक प्रसिद्धि पाने वाले वे दूसरे भारतीय रेसलर हैं। चंद महीने पहले तक वीर महान को कोई जानता नहीं था। वीर महान ने इसी साल अप्रैल में पहली बार WWE के रिंग में कदम रखा था। पहले ही मुकाबले में उन्होंने रे और डोमिनिक मिस्ट्रियो की पिता-पुत्र की जोड़ी को धूल चटा दी और रातों-रात सनसनी बन गए।
कौन हैं वीर महान? Who is the Wrestler Veer Mahan?
6 फिट 4 इंच और 125 किलो के वीर महान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रविदास नगर जिले के गोपीगंज के रहने वाले हैं। अगस्त 1988 को जन्मे वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है (Rinku Singh Rajput)। वे कुल नौ भाई-बहन हैं। पिता ट्रक चलाते हैं। एक इंटरव्यू में वीर महान बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही खेल-कूद का शौक था।
