Olympic Gold Medalist Neeraj Chopra National Record: टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्टॉकहोम में डायमंड लीग में इतिहास रचा। उन्होंने 89.94 मीटर के शुरुआती थ्रो के साथ एक महीने में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। नीरज चोपड़ा ने 14 जून 2022 को पावो नूरमी खेलों में अपने पहले सीजन में 89.30 मीटर के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि, 24 साल का यह जैवलिन थ्रोअर स्टॉकहोम में सिर्फ 6 सेंटीमीटर से 90 मीटर का मार्क हासिल करने से चूक गया।
नीरज चोपड़ा भले ही 90 मीटर थ्रो करने से चूक गए हों, लेकिन राष्ट्रीय रिकॉर्ड के अलावा वह स्टॉकहोम के नतीजे से प्रसन्न होंगे, क्योंकि यह पहली बार है, जब वह इस प्रतिष्ठित डायमंड लीग (Diamond League) प्रतियोगिता में शीर्ष-3 में रहने पर सफल रहे।ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे। नीरज चोपड़ा का 89.94 मीटर भी एक मीट रिकॉर्ड है। नीरज चोपड़ा के एक महीने में दूसरी बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। इसमें खिलाड़ी से लेकर राजनेता तक शामिल हैं।
