ब्यूनस आयर्स। 1986 के फीफा विश्व कप का सबसे मशहूर पल अर्जेंटीना के डिएगो मेराडोना की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ किया गया Hand of God गोल था, जिसकी बदौलत अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत दर्ज की थी और आगे चलकर विश्व विजेता भी बनी थी। खबरों के मुताबिक अब इस मैच के दौरान पहनी गई मेराडोना की जर्सी की नीलामी होने जा रही है और नीलामी के आयोजकों का मानना है कि ये जर्सी कम से कम 4 मिलियन ब्रिटिश पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में करीब 40 करोड़ रुपए की बिक सकती है।


इंग्लैंड के खिलाफ 1986 विश्व कप क्वार्टर फाइनल मैच में पहला गोल अर्जेंटीना के नाम रहा था। ये गोल डिएगो मेराडोना ने जरूर किया था लेकिन उन्होंने इसमें अपने हाथ का इस्तेमाल किया था। इंग्लैंड की टीम के तब मिडफील्डर रहे स्टीव हॉज ने गेंद को बैकपास करने की कोशिश की थी जिसका पीछा करते हुए मेराडोना ने इंग्लैंड के गोलकीपर पीटर शील्टन के पास पहुंचकर अपने हाथ से गेंद को धक्का दिया था और उसे गोल पोस्ट में डाला था। उस समय रेफरी इस नतीजे पर नहीं आ पाए थे कि गोल गलत तरीके से हुआ था क्योंकि उन दिनों वीडियो रेफरल की तकनीक भी नहीं थी इसलिए इसे गोल करार दिया था। इसके बाद मेराडोना ने एक और गोल किया था जो उन्होंने पूरी इंग्लैंड की टीम को छकाते हुए दागा था और उसे ‘सदी का सर्वश्रेष्ठ गोल’ माना गया था। मैच में अर्जेंटीना 2-1 से जीती थी और इस Hand of God गोल ने अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

