नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नए खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए कई खिलाड़ी रातों-रात स्टार बन जाते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं 19 साल के तिलक वर्मा (Tilak Varma). वह आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेल रहे हैं. यह उनका डेब्यू सीजन है. उन्होंने अब तक सिर्फ 2 मैच ही खेले हैं. लेकिन इसमें ही अपना टैलेंट दिखा दिया है. मुंबई इंडियंस ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था. सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा ने तिलक को खेलने का मौका दिया और वह कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे.
अपने घर की आर्थिक स्थिति के बारे में तिलक ने क्रिकबज से खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘जब मैं बड़ा हो रहा था तो परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. मेरे पिता की सैलरी बहुत ज्यादा नहीं थी. उनकी तनख्वाह से मेरे क्रिकेट और बड़े भाई की पढ़ाई का सारा खर्चा पूरा होता था. हालांकि, बीते कुछ सालों में हालात बदले हैं. स्पॉन्सरशिप और मैच फीस की वजह से मैं अब क्रिकेट ट्रेनिंग का खर्चा उठा ले रहा हूं.’
‘मेरे सेलेक्शन पर कोच की आंखों से आंसू बहने लगे थे’
तिलक ने आगे कहा, ‘हमारे पास अपना घर नहीं है. तो मैं इस आईपीएल से जो भी कुछ कमाऊंगा, मेरा सिर्फ एक ही ख्वाब है कि मैं लीग की सैलरी से अपने माता-पिता के लिए एक घर ले सकूं. आईपीएल के इस पैसे की वजह से मुझे खुलकर क्रिकेट खेलने की आजादी मिलेगी. तिलक ने बताया कि जब आईपीएल के लिए उनका सेलेक्शन हुआ तो उनका परिवार और कोच बहुत इमोशनल हो गए थे.’
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा, “जिस दिन आईपीएल का ऑक्शन चल रहा था, ‘ अपने कोच के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. नीलामी में मेरी कीमती बढ़ती जा रही थी, उसे देखकर कोच की आंखों से भी आंसू बह निकले थे. जब मैं चुना गया तो मैंने अपने माता-पिता को फोन किया. वो भी मुझसे बात करके रोने लगे थे. मेरी मां इतनी भावुक हो गईं कि उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे.’
