नई दिल्ली/FIFA फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 को लेकर आयोजकों ने बड़ा ऐलान कर दिया है। फीफा वर्ल्ड कप के इस साल के आयोजन के लिए ग्रुप फाइनल कर दिए गए हैं। कतर में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए 8 ग्रुप में चार-चार टीमों को रखा है। यही फाइनल ड्रॉ है, लेकिन 3 टीमों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, क्योंकि दो टीमें प्लेऑफ के जरिए इसके लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि एक टीम यूरो कप प्लेऑफ के जरिए इसका हिस्सा होगी।
मौजूदा समय की बात करें तो कतर में होने वाले फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 के लिए ग्रुप ए में मेजबान कतर के अलावा इक्वाडोर, सेनेगल और नीदरलैंड्स की टीम है, जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, ईरान, यूएएस और यूरो कप प्लेऑफ टीम है। वहीं, ग्रुप सी में अर्जेंटीना, साउदी अरेबिया, मैक्सिको और पोलैंड की टीम है, जबकि ग्रुप डी में फ्रांस, आईसी प्लेऑफ 1, डेनमार्क और तुनेसिया का नाम शामिल है।
ग्रुप ई में स्पेन, आईसी प्लेऑफ 2, जर्मनी और जापान हैं, जबकि ग्रुप एफ में बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को और क्रोएशिया का नाम शामिल है। ग्रुप जी की बात करें ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कैमेरून को जगह मिली हैं, जबकि आखिरी ग्रुप एच में पुर्तगाल, गना, उरुग्वे और कोरिया रिपब्लिक टीम को क्वालीफाई करने का मौका मिला है। ये टूर्नामेंट 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक कतर में खेला जाएगा।