मियामी ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में पूर्व विश्व नंबर 1 जापान की नेओमी ओसाका का सामना जल्द आधिकारिक रूप से नई विश्व नंबर 1 खिलाड़ी बनने वाली पोलैंड की ईगा स्वियातेक से होगा। महिला सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में 4 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नेओमी ने 22वीं वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेन्सिक को तीन सेट तक चले मैच में 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ईगा स्वियातेक ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-2, 7-5 से हराया।पहले सेमीफाइनल में नेओमी ने पहला सेंट बेलिंडा के हाथों 4-6 से गंवाया तो फैंस को लगने लगा कि शायद वो मैच गंवा दें, क्योंकि इस टूर्नामेंट में इस बार नेओमी ने इससे पहले एक भी सेट नहीं गंवाया था। लेकिन नेओमी ने अगले दोनों सेट में दमदार शॉट्स लगाते हुए अपने हुनर का जवाब दिया। नेओमी पहली बार मियामी ओपन के फाइनल में पहुंची हैं, यही नहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद ये नेओमी का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। खास बात ये है कि नेओमी ने इस मैच में कुल 18 एस लगाए जो इस सीजन कोई भी खिलाड़ी एक मैच में नहीं कर पाया है।फैंस भी नेओमी के वापस फॉर्म में आने पर काफी खुश हैं। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फिर इंडियन वेल्स में जल्दी बाहर होने के बाद जिस अंदाज में नेओमी ने हार्ड कोर्ट पर वापसी की है उसे देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि वो इस सीजन आने वाले सभी टूर्नामेंट में भी ऐसा ही प्रदर्शन दिखाएंगी।
