टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज 12ः30 बजे पहला मुकाबला सेन्ट्रल सेक्रेटिएट विरूद्ध आर्मी इलेवन के मध्य खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर के 6वें मिनट में आर्मी इलेवन के खिलाड़ी हरमान सिंह ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी। इसके तुरंत बाद ही 7वें मिनट में सेन्ट्रल सेक्रेटिएट के खिलाड़ी अनिकेत गुराव ने फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 48वें मिनट में सेन्ट्रल सेक्रेटिएट के कप्तान मचालाह पी.ए. ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदल कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलायी। मैच के 57वें मिनट में आर्मी इलेवन के खिलाड़ी सैमजेय टोप्पो ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। मैच के 60वें मिनट में आर्मी इलेवन के खिलाड़ी जोबनप्रीत सिंह ने अपनी टीम के लिए फील्ड गोल किया और आर्मी इलेवन ने यह मुकाबला 3-2 से जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच आर्मी इलेवन के खिलाड़ी जोबनप्रीत सिंह रहे। उन्हें एडीजी संजीव शमी ने पांच हजार रूपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।
