बुधवार से भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज हो गया। पहले दिन कई युवा खिलाड़ी अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेलने उतरे, लेकिन इनमें से तीन खिलाड़ियों ने अपने चमक बिखेरी। यहां तक कि मैच के दूसरे दिन उन्हीं डेब्यूडेंट खिलाड़ियों में से एक ने तिहरा शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया, जबकि एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा। वहीं, एक डेब्यूडेंट खिलाड़ी शतक जड़ने में सफल हुआ। इसके अलावा अनुभवी खिलाड़ियों के बल्ले से भी रन निकले।
हालांकि, रणजी ट्रॉफी के 2021-22 के सत्र का दूसरा दिन पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों के नाम रहा, क्योंकि बिहार के युवा खिलाड़ी साकिबुल गनी ने अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में तिहरा शतक ठोका, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वहीं, महाराष्ट्र के पवन शाह ने रणजी डेब्यू में दोहरा शतक जड़ा, जबकि अंडर 19 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले कप्तान यश धुल ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा मुंबई के सरफराज खान ने 275 रन की दमदार पारी खेली।
बिहार के 22 साल के युवा बल्लेबाज साकिबुल गनी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ा और वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मिजोरम के खिलाफ 405 गेंदों पर 341 रन की पारी खेली। इस ऐतिहासिक पारी के दौरान उन्होंने 56 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उनके अलावा बिहार के लिए बाबुल कुमार ने नाबाद 229 रन की पारी खेली। मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान ने सौराष्ट्र के खिलाफ 401 गेंदों में 30 चौके और 7 छक्के की मदद से 275 रन बनाए।
वहीं, मुंबई के लिए खेलते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी फॉर्म में वापसी की और सौराष्ट्र के खिलाफ 129 रन बनाए। दिल्ली के लिए यश धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ 113 रन बनाए, जबकि ललित यादव ने 177 रन की दमदार पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। एक अन्य मैच में महाराष्ट्र के पवन शाह ने असम के खिलाफ 219 रन की दमदार पारी खेली। वे रणजी ट्रॉफी में डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं।
