रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी। दोनों ने इस मुकाबले में शतकीय साझेदारी करके बड़ा कारनामा किया है।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 57 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। यशस्वी 16 गेंद में 18 रन ही बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
रोहित और विराट ने मिलकर 20वीं बार की शतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए 109 गेंद में 136 रन की पार्टनरशिप की। यह वनडे क्रिकेट में उनकी 20वीं शतकीय साझेदारी है। इस शतकीय साझेदारी के साथ रोहित-कोहली की जोड़ी ने अब श्रीलंका के महान बल्लेबाजों तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा की जोड़ी के साथ वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी के नाम है। दोनों ने मिलकर वनडे क्रिकेट में 26 बार शतकीय साझेदारी की है।
रोहित और विराट ने की एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की बराबरी
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की बराबरी कर ली है। विराट और रोहित के बीच यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 170 मैचों में 26वीं शतकीय साझेदारी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 152 मैचों में 26 बार शतकीय पार्टनरशिप की थी। इस लिस्ट में टॉप पर भारत के सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम है। दोनों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में 247 मैचों में 38 बार शतकीय साझेदारी हुई थी।
विराट ने रांची में लगाया शानदार शतक
विराट कोहली ने रांची में वनडे में 52वां शतक भी पूरा किया। रोहित शर्मा 51 गेंद में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाए। कोहली ने 102 गेंद में शतक पूरा किया। इसके अलावा केएल राहुल ने भी 56 गेंदों में 60 रन का योगदान दिया। तीनों बल्लेबाजों की शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया इस मैच में 349 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

